फालतू Emails खुद-ब-खुद हो जाएंगे डिलीट, बस यूज करना होगा ये फीचर

gmail

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आपकी Gmail ID पर अक्सर दिखने वाला एक मैसेज टेंशन बढ़ा देता है। ये मैसेज होता है मेल अकाउंट (Emails) फुल होने का। जिसके बाद छांट छांट कर ऐसे ईमेल डिलीट करने पड़ते हैं, जो कभी आपके काम के थे ही नहीं। आपका Inbox भी ऐसे Email से भर गया है। जो आपकी नजर में फालतू है। तो, Gmail का एक फीचर खास आपके ही लिए है। इसे फीचर कहें या ट्रिक कहें, बस ये समझ लें कि आपके बेकार के Mails को खुद ब खुद डिलीट करने में ये कारगर हैं। जिससे आपका समय भी बरबाद होने से बचेगा।

जीमेल पर इसका इस्तेमाल कर आप ईमेल डिलीट करते रहने की माथापच्ची से बच सकते हैं। ये ट्रिक उनके लिए ज्यादा फायदेमंद हैं जो दिनों दिनों तक ईमेल चैक नहीं करते। ये तो आप जानते ही होंगे की एक ईमेल अकाउंट पर गूगल 15जीबी तक फ्री स्पेस देता है। इसी स्पेस में जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज भी शामिल हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi