ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। भारत के बाजारों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पकड़ काफी अच्छी है। कंपनी कई व्हॉकल्स पर काम कर रही है। LCV और HCV के लिए टाटा मोटर्स की खास पहचान है। कंपनी ने अपने ट्रक के मार्केट को एक्सपैन्ड करते हुए अपने नए ट्रक, Tipper और सीएनजी ट्रक से शनिवार को पर्दा हटा दिया है। टाटा के इन नए ट्रक रेज की चर्चा भी काफी लंबे समय से थी और अब कंपनी ने लोगों का यह इंतजार भी खत्म कर दिया।
कंपनी ने शनिवार को नए T.16 CX Ultra, CNG Signa, नए टिप्पर और FE सीरीज के डीजल ट्रक भी शामिल है। इस लिस्ट की सबसे खास पेशकश टाटा Prima और Signa ट्रक सीरीज है। टाटा मोटर्स के बिजनेस हेड ने गिरीश वाघ ने इन नए ट्रक से पर्दा हटाते अन्य कई प्रोडक्टस के भी संकेत दिए हैं। इस सीरीज में Prime 5530 और Signa 5530 ट्रक शामिल है, जो सीएनजी बेस्ड है।
T. 16 CX Ultra 3.3 लीटर डीजल इंजन पर आधारित हैं। वहीं इसके Signa रेज में डिलिवरी मॉनिटरिंग फीचर्स, मर्चेंटली सस्पेंडेड सीट्स, रिवर्स मॉनिटरिंग पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। अब टाटा मोटर्स के नए Prima में फोन मिररिंग, मोबाइल पेयरिंग, टिल्ट एण्ड टेलीकोपिंग स्टियरिंग, पुश टायर लैंप और ओवर हेड फीचर्स दिए गए हैं।