टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। हाल में Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की थी। Nothing Phone 1 को 12 जुल 2022 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसका पहला लुक भी जारी कर दिया है। कंपनी नया प्रोमोशन टीज़र शॉपिंग साइट Flipkart पर जारी किया, हालांकि इसमें साफ तरीके से फोन के लुक नहीं दिखाया गया है लेकिन झलक नजर आ रही है। टीज़र से ही बहुत कुछ लगाया जा सकता है, इसके साइड में मेटल chassis को देखा गया। टॉप में कैमरा को भी देखा जा सकता है, जिससे यह अंदाज लगाया जा रहा की स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
यह भी पढ़े… Nothing Phone 1: इंतजार हुआ खत्म! Nothing ला रहा है इस हफ्ते अपना पहला स्मार्टफोन, जाने डीटेल
इससे पहले यह भी खबर आई थी की स्मार्टफोन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। सूत्रों के मुताबिक Nothing Phone 1 का उत्पादन भी शुरू हो चुका है। इस स्मार्टफोन का उत्पादन तमिलनाडु में शुरू हुआ है, जिसके कुछ पार्ट्स चीन से मंगए जाएंगे। लीक हुए जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले ऑलेड पैनल और 90hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा मोबाईल फोन में 4500 mah बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है।
Nothing Phone (1) manufacturing has begun in India (Tamil Nadu).#Nothing #NothingPhone1
— Mukul Sharma (@stufflistings) June 13, 2022