Twitter : सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म टि्वटर (Twitter) आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स (Feature) लॉन्च करता रहता है। अभी हाल ही में यह जानकारी मिली है कि टि्वटर अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर जल्द ही लाने वाला है। आपको बता दें इस फीचर का नाम है नोट्स। जी हां, अभी ट्विटर इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जब इस फीचर की टेस्टिंग पूरी हो जाएगी तब इसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, नोट्स फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लंबे-लंबे टेक्स्ट लिख सकेंगे, साथ ही उसे शेयर भी कर सकेंगे। अभी तक ट्विटर पर सिर्फ कुछ ही लाइन के ट्वीट शेयर किए जा सकते है। लेकिन अब जल्द ही बड़े नोट्स भी लिखे जा सकेंगे। कंपनी इस फीचर को जल्द ही बड़े लेवल पर रोल आउट करने वाली है। हालांकि अब तक इसकी ज्यादा जानकारी जानकारी सामने नहीं आई है।
iPhone 14 की कीमत सुन लोगों को लगा झटका, बोले – प्लीज Apple…
आपको बता दें इस साल मई में रिटर्न नोट की पहली झलक देखी गई थी। जी हां, जैन मानचून वोंग ने ट्वीट पर इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी तक ट्विटर पर सिर्फ 20 कैरक्टर्स लिखने की सीमा तय है ऐसे में जो फीचर लॉन्च किया जाने वाला है, इस फीचर की टेस्टिंग करीब 5 साल पहले से ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन अब तक इसे लॉन्च नहीं किया गया।
जानकारी यह भी सामने आई है कि नोट्स फीचर के अलावा एडिट फीचर पर भी कंपनी काम कर रही है। आने वाले महीनों में नहीं एडिट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। इसका भी इंतजार फ्यूजन सालों से करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है। आपको बता दे, एडिट फीचर को लेकर वोंग ने कहा है कि शुरू में ये एडिट बटन सिर्फ ट्विटर ब्लू यूज़र्स के लिए पेश कर सकता है। ऐसी में आने वाले समय में किसी समय सभी के लिए ये सुविधा लाने की उम्मीद है।