तेज स्पीड से चल पड़ेगा आपका पुराना स्मार्टफोन, एकदम नई जैसी स्पीड के लिए ये ट्रिक अपनाएं

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। स्मार्ट फोन पुराना हो जाए तो एक शिकायत आम हो जाती है। वो ये कि फोन स्लो हो गया है। पहले जो एप्लीकेशन्स चुटकियों में काम करती थीं। उनके खुलने के लिए गिनती गिनना पड़ती हैं। लेकिन कुछ टिप्स और ट्रिक्स ऐसी हैं, जो आपके एंड्रॉइड फोन को भी तेज चला सकती हैं। जिन्हें आजमाने के बाद शायद आपको ये लगे कि आपका फोन फिर वैसे ही चल पड़ा है, जैसे नया था तब चलता था। कुछ ऐसी छोटी छोटी बातें हैं जिन पर ध्यान देकर आप पुराने फोन को फास्ट बना सकते हैं।

यह भी पढ़े…पेंशनर्स फरवरी से पहले पूरा करें ये काम, वरना अटक सकती है पेंशन की राशि


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”