अब एडिट हो सकेगा ट्वीट, अपने अद्भुत नए फीचर को जल्द लॉन्च करेगा ट्विटर

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी टि्वटर जल्द ही अपने प्लेटफार्म में एक नया फीचर देने जा रही है। अब यूजर फेसबुक इंस्टाग्राम की तरह किए गए ट्वीट को भी एडिट कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ वेरीफाइड अकाउंट वाले यूजर्स को ही मिल सकेगी। हालांकि इस फीचर की यूजर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क जिन्होंने पिछले दिनों ही टि्वटर खरीदने की डील को फाइनल किया था, उनकी भी इसमें इस फीचर को देने की मांग थी। हालांकि, कुछ कारणों की वजह से यह डील सफल नहीं हो सकी थी l

30 मिनट के अंदर कर सकेंगे एडिट

ट्वीट करने के बाद अगर यूजर्स को लगता है कि उसमें उनसे कोई गलती हो गई है तो वह आधे घंटे के अंदर उसमे सुधार सकते हैं। ट्विटर ने इसके लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है। ट्विटर ने खुद ट्वीट कर बताया कि अगर आपको अकाउंट पर एडिट का बटन दिख रहा है तो यह टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

ये भी पढ़े … रविंद्र जडेजा के रॉकेट थ्रो को देखकर विराट कोहली को याद आए कंचे, देखे रिएक्शन

पहले ट्वीट की हिस्ट्री के साथ नहीं होगी छेड़छाड़

एडिट फ्यूचर आने का यह कतई मतलब नहीं है कि आप पहले कुछ आपत्तिजनक ट्वीट कर दें और फिर सोचे कि इसे बाद में एडिट कर दूंगा। हालांकि एडिट तो हो जाएगा लेकिन ओरिजिनल ट्वीट में कोई बदलाव नहीं होगा यानी कि आपके नए या एडिट किए हुए ट्वीट के साथ-साथ यूजर्स मूलभूत ट्वीट भी देख सकेंगे।

आपको बता दें पूरी दुनिया में ट्विटर पर कुल 320 मिलियन एक्टिव यूजर्स है, जो काफी लंबे समय से ट्विटर पर एडिट ऑप्शन की मांग कर रहे थे। जिस तरह से कंपनी ने टेस्टिंग शुरू कर दी है हो सकता है कि एक-दो दिन में यह आपको दिखाई देने लगे।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News