UPI Payments Without Internet : अक्सर ऐसा होता है कि ऑनलाइन पेमेंट करते समय इंटरनेट ठीक तरह से नहीं चलता है, जिस वजह से UPI पेमेंट करने में दिक्कत होती है। अगर आपको भी कभी UPI पेमेंट जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम का इस्तेमाल करते समय इंटरनेट की दिक्कत आ रही है तो आप इस परेशानी से बच सकते है। आइए जानते है कैसे।
इस्तेमाल करें USSD सर्विस
ऑनलाइन पेमेंट में अगर इंटरनेट की दिक्कत हो रही है तो आप *99# का इस्तेमाल कर सकते है। अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस है, जो देश भर में सभी के लिए बैंकिंग सेवाएं लाती है। आप इसे हिंदी, अंग्रेजी के साथ साथ और भी 13 भाषाओं में इसका इस्तेमाल कर सकते है। ये सर्विस आपको बिना इंटरनेट के पैसा भेजने से लेकर यूपीआई पिन बदलने तक की सुविधा देती है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर *99# डायल करें।
- आप उसी फोन नंबर का इस्तेमाल करिगा जो आपके बैंक खाते से लिंक हो।
- यहां पर आपको अपने लिए कोई सा भी एक भाषा चुनना है।
- फिर आपको अपने बैंक का नाम लिखना है।
- यहां आपको बैंक एकाउंट की एक लिस्ट दिखेगी जो आपके नंबर से जुड़ी रहेगी।
- अब आपको एक्सपायरी डेट के साथ अपने डेबिट कार्ड के अंतिम के 6 अंक लिखने है।
- जब ये काम सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा फिर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।
इस तरह से करें ऑफलाइन UPI पेमेंट
- सबसे पहले अपने फोन पर *99# डायल करें और पैसे भेजने के लिए 1 लिखें।
- फिर उस व्यक्ति का यूपीआई आईडी या फोन नंबर नंबर लिखें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
- इसके बाद वो राशि लिखें जो आपको भेजनी है फिर अपना UPI पिन लिखें।
- ऐसा करने के बाद आपका पेमेंट हो जाएगा।
- इस बात का ध्यान रखें कि इस सर्विस से अधिकतम 5,000 रुपए ही भेजे जा सकते हैं।