आप इंटरनेट से क्या कर रहे हैं डाउनलोड? इन बातों का जरूर रखें ध्यान

आजकल हर व्यक्ति रोज कंप्यूटर, मोबाइल व टेबलेट उपयोग करते है उसमे रोज कई तरह की फाइल्स डाउनलोड करते हैं। इन फाइल्स के साथ-साथ हम वायरस और हैकर्स को भी न्योता दे रहे हैं।

Amit Sengar
Published on -

इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है। यहां पढ़ने के लिए किताबें है, देखने के लिए फिल्में हैं और भी बहुत कुछ मिल जाता है। है। रोज रोज न जाने कितने लोग अलग-अलग जरूरतों के लिए सामग्री इंटरनेट से डाउनलोड करते होंगे। परंतु जितनी आसानी से यहां सारी चीजें मिल जाती है, उतनी ही जोखिमभरी भी हो सकती हैं।

हम क्या डाउनलोड कर रहे हैं?

कुछ वेबसाइट्स हैं जिनसे मुफ्त में फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ मैसेंजर्स भी फिल्म डाउनलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध कराते हैं। अधिकतर लोग इन लिंक्स पर क्लिक करके फिल्म डाउनलोड कर लेते हैं।

MP

सायबर सुरक्षा

कई वेबसाइट्स हैं जिनसे गाने, रिंगटोन या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा पीडीएफ या अन्य फाइल्स डाउनलोड कर रहे हैं।। हे हैं। सोशल सोशल मीडिया या ब्लॉग के लिए आकर्षक फॉन्ट भी डाउनलोड किए जाते हैं। फ्री में एप या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए अनजान वेबसाइट्स पर भरोसा करते हैं। प्ले स्टोर के साथ वेबसाइट्स से वीडियो गेम्स इंस्टॉल कर रहे हैं।

ये सावधानियां जरूर रखें

  • कोई भी फाइल विश्वसनीय वेबसाइट से डाउनलोड करें। प्ले स्टोर से केवल वेरिफाइड एप्स डाउनलोड करें।
  • एसएसएल प्रमाणित वेबसाइट के यूआरएल HTTPS से शुरू होते हैं। एसएसएल (सिक्योर सॉकेट लेयर) सर्टिफिकेट वेबसाइट के सर्वर में होस्ट को गई एक डेटा फाइल होती है। अगर किसी वेबसाइट के आगे HTTPS के बजाय HTTP लिखा है तो वो सुरक्षित नहीं है।
  • यूआरएल के ठीक पहले पैडलॉक आइकन है तो वेबसाइट सुरक्षित है। अगर वेबसाइट सुरक्षित नहीं है तो पेडलॉक के बजाय ‘सुरक्षित नहीं’ लिखा दिखाई देगा।
  • सुनिश्चित करें कि डाउनलोड की गई फाइल का सही एक्सटेंशन में है, जैसे, फो फोटो फइल JPEG, PNG, या किसी अन्य प्रारूप का उपयोग करेगी। EXE उन खतरनाक फाइल एक्सटेंशन्स में से एक है जिन्हें खोलना- नहीं चाहिए। अज्ञात स्रोतों से ZIP या RAR एक्सटेंशन वाली जिप्ड फाइलें डाउनलोड करने से बचें।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News