नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पासपोर्ट से जुड़ी तमाम समस्याओं एवं विदेश यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार इस साल के अंत तक e-Passport लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इसके बारे में केंद्र सरकार ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था, लेकिन अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस पर मोहर लगा दी है कि साल के अंत तक e-Passport जारी कर दिया जाएगा।
एस. जयशंकर ने कहा है कि e-Passports के जरिए सरकार सिटीजन के अनुभव और पब्लिक डिलीवरी को इम्प्रूव करना चाहती है। हालांकि, चिप बेस्ड e-Passport नया नहीं है। कई देश चिप वाले पासपोर्ट जारी कर चुके है।
क्या है e-Passport?
e-Passport भी सामान्य पासपोर्ट की तरह ही रहेगा बस अंतर इतना है कि इसमें एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप होगी। यह ड्राइविंग लाइसेंस में चिप की तरह हो सकता है, जिसमे पासपोर्ट धारक का नाम, पता और अन्य जानकारी रहेंगी।
ये भी पढ़े …केवल एक नंबर से होगा एसबीआई ग्राहकों की सारी समस्याओं का हल में है अकाउंट
e-Passport रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप का उपयोग करेगा। इसके बैक कवर पर एंटीना होगा। इससे अधिकारी तुरंत यात्री के विवरण का सत्यापन कर सकता है। इससे फर्जी पासपोर्ट पर अंकुश लगाया जा सकेगा और डाटा से छेड़छाड़ की संभावना भी कम होगी।
TCS कर रही है e-Passport पर काम
टेक दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, e-Passport इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा। भारत सरकार ने भी इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, TCS इसके लिए विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर नया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित कर रही है।
आपको बता दे, e-Passport आने के बाद पुराने पासपोर्ट का क्या होगा, इसके बारे में सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।