इस साल जारी होगा e-Passport, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?

passport, indore news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पासपोर्ट से जुड़ी तमाम समस्याओं एवं विदेश यात्रा को सुगम बनाने के लिए भारत सरकार इस साल के अंत तक e-Passport लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इसके बारे में केंद्र सरकार ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था, लेकिन अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस पर मोहर लगा दी है कि साल के अंत तक e-Passport जारी कर दिया जाएगा।

एस. जयशंकर ने कहा है कि e-Passports के जरिए सरकार सिटीजन के अनुभव और पब्लिक डिलीवरी को इम्प्रूव करना चाहती है। हालांकि, चिप बेस्ड e-Passport नया नहीं है। कई देश चिप वाले पासपोर्ट जारी कर चुके है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj