क्या है Mercenary Spyware अटैक, जिसे लेकर Apple ने भारत समेत 91 देशों को चेताया

Mercenary Spyware : एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि भारत समेत 91 देश किसी भी समय पेगासस जैसे Mercenary Spyware के खतरे के शिकार हो सकते है। आइए जानते है क्या है ये स्पाईवेयर?

Saumya Srivastava
Published on -

Mercenary Spyware : एपल ने भारत समेत 91 देशों के आईफोन यूजर्स को सचेत करते हुए कहा कि वो किसी भी समय पेगासस जैसे Mercenary स्पाइवेयर के शिकार हो सकते हैं। ये पहली बार नहीं है जब एपल ने अलर्ट जारी किया है। इससे पहले भी स्पाईवेयर को लेकर एपल ने पिछले साल अक्तूबर अलर्ट जारी किया था। आइए जानते है क्या होता है Mercenary Spyware अटैक जिसे एपल ने खतरा बताया है।

क्या है Mercenary Spyware अटैक?

एपल ने आईफोन यूजर्स को एक इमेल भेजा है जिसमें कहा कि वो स्पाई अटैक के खतरे में आ सकते है। जो कि आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। कंपनी ने बताया कि उनके फोन में पेगासस जैसे ही एक स्पाईवेयर जिसका नाम Mercenary Spyware है वो आईफोन यूजर के लिए खतरा बन सकता है। कंपनी ने बताया कि Mercenary spyware अटैक अभी तक के साइबर अटैक या फिर दूसरे मालवेयर अटैक की तुलना में काफी एडवांस है, इस तरह का स्पाईवेयर अभी तक देखने को नहीं मिला है।

स्पाईवेयर को लेकर पहले भी दे चुका है चेतावनी

ये पहली बार नहीं है जब iPhone बनाने वाली कंपनी एपल ने स्पाईवेयर को लेकर अलर्ट जारी कि हो। इसके पहले भी वो कई बार आईफोन यूजर्स के लिए अलर्ट जारी कर चुकी है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में विपक्ष के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे ही ईमेल के स्क्रीन शॉट शेयर किए थे जिसे Apple की ओर से जारी किया गया था। मैसेज में लिखा था कि उन्हें स्टेट स्पॉन्सर (सरकार) अटैक के माध्यम से टारगेट किया जा रहा है।

पेगासस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया था कमेटी बनाने का आदेश

साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने आईफोन पर हुए पेगासस अटैक को लेकर एक कमेटी बनाने का आदेश दिया था। इस कमेटी के पास पेगासस से जुड़े अटैक की जांच की जिम्मेदारी थी। कमेटी ने साल 2022 में बताया कि उन्होंने 29 मोबाइल फोन की जांच की, लेकिन उसमें पेगासस स्पाइवेयर होने का कोई सबूत नहीं मिला है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News