WhatsApp ने किया 3 नए फीचर्स का ऐलान, बढ़ेगी अकाउंट की सुरक्षा, चैटिंग हो जाएगी और भी मजेदार

Manisha Kumari Pandey
Published on -

WhatsApp New Features: यूजर्स की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप अक्सर बदलाव करती रहती है। साथ ही नए-नए फीचर्स और अपडेट्स भी लाते रहती है। व्हाट्सऐप ने तीन नए सेक्योरिटी फीचर्स की घोषणा कर दी है। जिससे यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवसी भी बढ़ जाएगी। लिस्ट में अकाउंट प्रोटेक्ट (Account Protect), डिवाइस वेरीफिकेशन (Device Verification) और ऑटोमैटिक सेक्योरिटी कोड (Automatic Security Code) फीचर्स शामिल हैं। कुछ महीनों में यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यह नए फीचर्स नजर आएंगे।

डिवाइस वेरीफिकेशन 

यह भी व्हाट्सऐप के खास सेक्योरिटी फीचर्स में से एक है। इस फीचर के तहत यदि आप किसी नए डिवाइस में अपना अकाउंट खोलते हैं, तो प्लेटफ़ॉर्म आपको सुरक्षा का एक्स्ट्रा लेयर देने के लिए आपके पुराने डिवाइस के जरिए अप्रूवल की मांग कर सकता है।

MP

अकाउंट प्रोटेक्ट

इस सुविधा ने यूजर्स को मेलवेयर से सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत व्हाट्सऐप पर पहले से सेक्योरिटी पैकेजेस मौजूद होंगे, जिससे यूजर्स को कोई भी प्रयास नहीं करना होगा। यूजर्स हमेशा की तरह इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

ऑटोमैटिक सेक्योरिटी

Automatic Security Code जल्द ही रोल आउट हो सकता है। इस फीचर्स के जरिए यूजर्स आसानी से अपने अकाउंट पर चैट एन्क्रिप्टेड और सेक्योरिटी को सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके लिए एन्क्रिप्शन टैब पर टैप करके यूजर्स एक सेक्योर कनेक्शन को चेक कर पाएंगे, जिससे कॉन्टैक्ट की जानकारी भी हासिल किया जा सकता है। मात्र एन्क्रिप्शन टैब पर क्लिक करके यूजर्स अपनी पर्सनल बातचीत करसकते हैं। इसे Key Transparency नाम के प्रोसेस के जरिए शुरू किया जाएगा।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News