WhatsApp DP Screenshot Feature: व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। यहीं वजह है कि व्हाट्सऐप आए दिन अपने ऐप में नए फीचर्स लाता रहता है। जिससे उसके यूजर्स को परेशानी ना हो। व्हाट्सऐप के इतने लोकप्रिय होने की वजह उसके फीचर्स हैं। वो अपने यूजर्स की प्राइवेसी का काफी ध्यान रखता है। इसी को ध्यान में रखकर व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से अब आपका डीपी सेफ रहेगा। क्योंकि अब कोई भी यूजर्स आपके डीपी की फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।
क्या है व्हाट्सऐप का नया फीचर
व्हाट्सऐप ने अपने इस नए फीचर में डीपी के स्क्रीनशॉट को ब्लाक कर दिया है। जिसका मतलब है कि कोई भी यूजर्स आपके व्हाट्सऐप डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। WabetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप अपने इस फीचर की अभी तक टेस्टिंग कर रहा है। लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के फोन में अपडेट करना शुरू कर दिया है।
नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट
अब व्हाट्सऐप के इस नए अपडेट की वजह से कोई भी आपके प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके फोन में एक ब्लैक स्क्रीन वाला स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा। टेस्टिंग के समय जब किसी के प्रोफाइल पिक्चर की स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की गई तो एक वॉर्निंग लिख कर सामने आया। उसमें लिखा था ऐप रिस्ट्रिक्शन्स की वजह से आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप का ये फीचर डीफॉल्ट रूप से एक्टिवेट होगा।
यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखा गया
पहले व्हाट्सऐप यूजर्स को उनके कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों के प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने की अनुमति देता था। जो कि किसी के प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन था। अब मेटा ने एक नया फीचर लाया। जिसमें प्रोफाइल पिक्चर को सेव करने वाला ऑप्शन ही बंद कर दिया गया। अब आप किसी की डीपी की स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते है। जिस वजह के यूजर की प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं है।