WhatsApp ने लॉन्च किया चैट फिल्टर फीचर, अब मैसेज ढूंढना पहले से हुआ आसान, मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी

WhatsApp Chat Filters : व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर का नाम चैट फिल्टर फीचर है इसकी मदद से यूजर्स आसानी से किसी भी मैसेज को ढूंढ सकते है। आइए जानते है क्या है व्हाट्सऐप का नया फीचर।

WhatsApp Chat Filters : व्हाट्सऐप इस समय दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप बन चुका है। कंपनी यूजर्स को समय समय पर नए अपडेट भी देती रहती है इस बार भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल व्हाट्सऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है जिसका नाम चैट फीचर्स है। इसकी मदद से आप किसी भी मैसेज को आसानी से ढूंढ सकते है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने अपने एक बॉल्ग पोस्ट के माध्यम से दी।

मार्क जुकरबर्ग ने नए फीचर को लेकर क्या कहा

वॉट्सऐप के चैट फिल्टर का इंतजार यूजर्स को काफी समय से था जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया। इसी के साथ इस फीचर को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यूजर्स से कुछ कहा है। जुकरबर्ग ने बताया कि वॉट्सऐप का ये नया फीचर यूजर्स को पहले से कहीं अधिक तेजी के साथ मैसेज को सर्च करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस फीचर के आने के बाद यूजर्स का किसी मैसेज को सर्च करने में बर्बाद होने वाला समय बचने वाला है।

क्या है व्हाट्सऐप चैट फिल्टर?

व्हाट्सऐप चैट फिल्टर को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अब यूजर्स को जल्दी ही कोई भी मैसेज मिल जाएगा। जहां पहले मैसेज ढ़ूढने में समय लगता था वो अब कम होगा। जुकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सऐप चैट फिल्टर फीचर में अब यूजर्स को बिना पूरे इनबॉक्स को स्क्रॉल किए उस चैटबॉक्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी जिनसे वो बात करना चाहते हैं। इसके लिए तीन डिफॉल्ट फिल्टर पेश किया गया हैं।

व्हाट्सऐप में दिखेगा तीन डिफॉल्ट फिल्टर

  • ALL: व्हाट्सऐप में ये पहला फिलटर है जिसमें यूजर्स को अपने पर्सनल और ग्रुप सभी चैट्स एक साथ दिखेंगे।
  • Unread: व्हाट्सऐप में ये दूसरा फिलटर है इस फिल्टर में यूजर्स को सिर्फ वहीं मैसेज दिखाई देगा, जिसे उन्होंने अभी तक खोला नहीं है। जब यूजर्स इन मैसेज को खोलेगा तो उसे अनरिड लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • Groups: व्हाट्सऐप में ये तीसरा फिलटर है इस फिल्टर में यूजर्स को वो सभी ग्रुप्स दिखेंगे जिनका वो हिस्सा हैं।

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News