1.42 लाख शिक्षामित्रों के लिए अच्छी खबर, तबादलों को लेकर जारी हुआ ये आदेश, मानदेय वृद्धि पर भी नई अपडेट

आदेश के तहत, मूल विद्यालय या समीप के विद्यालय में रिक्त पद न होने की स्थिति में ग्राम सभा, ग्राम पंचायत और वार्ड के नजदीक संचालित स्कूल में रिक्त पद पर तैनात किया जाएगा।

Pooja Khodani
Published on -

UP Shikshamitra Transfer/Honorarium : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए साल पर परिषदीय विद्यालयों में तैनात 1.42 शिक्षामित्रों की तबादले वाली मांग को पूरा कर दिया है। इसके तहत अब शिक्षामित्र अपने मूल विद्यालय या समीप के स्कूल में स्थानांतरण करा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को शिक्षामित्रों के स्थानांतरण या समायोजन का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और उसके अनुसार ही आगे की पूरी कार्रवाई की जाएगी। जो शिक्षामित्र अपने वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में ही काम करने का विकल्प देते हैं ऐसे आवेदनों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के अन्य समायोजन के आवेदन पत्रों के आधार पर डीएम की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति निर्धारित धारण और खाली पदों के सापेक्ष सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षामित्र के समायोजन की कार्रवाई को पूरा करेगी।

शिक्षामित्रों को इस तरह मिलेगा लाभ

  • पुरुष शिक्षामित्र व अविवाहित शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान विद्यालय में रहने, मूल विद्यालय में जाने, मूल विद्यालय में पद खाली न होने पर उस ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, वार्ड में चल रहे विद्यालय में खाली शिक्षामित्र पद पर विकल्प लेकर तैनाती दी जाएगी।
  • नवीन विद्यालय में स्थानांतरण किए जाने पर तीन दिन में शिक्षामित्र को ज्वाइन करना होगा।
  • अगर एक पद पर उससे अधिक आवेदन हैं तो भारांक के आधार पर तैनाती होगी। मानव संपदा पोर्टल के डाटा के आधार पर ऐसे परिषदीय प्राथमिक स्कूल व कंपोजिट विद्यालयों में जहां शिक्षामित्र कार्यरत न हो वहां पर दो रिक्तियां चिह्नित की जाएंगी।
  • महिला शिक्षामित्रों को वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में तैनात रहने, मूल विद्यालय जाने, उसी या दूसरे जिले में पति के घर (पति के निवास प्रमाण पत्र के आधार पर) की ग्राम सभा, पंचायत, वार्ड में परिषदीय विद्यालय में खाली शिक्षामित्र के पद पर तैनाती का विकल्प दिया जाएगा।
  • जो शिक्षामित्र अपने वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में ही काम करने का विकल्प देते हैं। ऐसे आवेदन पत्रों पर किसी कार्यवाही की जरूरत नहीं होगी।
  • मूल विद्यालय या समीप के विद्यालय में रिक्त पद न होने की स्थिति में ग्राम सभा, ग्राम पंचायत और वार्ड के नजदीक संचालित स्कूल में रिक्त पद पर तैनात किया जाएगा।
  • नक्सल प्रभावित जिलों में जहां शिक्षामित्र कार्यरत नहीं हैं, वहां विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. ऐसे विद्यालयों में शिक्षामित्रों की तीन रिक्तियां चिन्हित की जाएंगी।सभी शिक्षामित्रों को अपना डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कराना होगा, इसके बाद वे संबंधित कार्यालय में त्रुटिरहित प्रमाण पत्र जमा करेंगे।

मानदेय वृद्धि को लेकर अपडेट 

  • तबादलों को लेकर तो बेसिक शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है लेकिन शिक्षामित्रों को अभी मानदेय वृद्धि का इंतजार है।प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम की मानें तो मानदेय वृद्धि से जुड़े आदेश जल्द जारी किए जाएंगे। विभाग इस पर कार्य कर रहा है।वर्तमान में इन्हें 10 हजार रुपये मानदेय मिलता है।
  • सूत्रों की मानें तो मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव बिना स्पष्ट सिफारिश के वित्त विभाग को भेजा गया था जिसे वापस कर दिया गया है। अब फिर से बेसिक शिक्षा विभाग नया प्रस्ताव तैयरा कर रहा है, जिसमें मानदेय कितना बढ़ाया जाए, इसका भी जिक्र होगा।इधर, शिक्षामित्र संघ ने भी मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए और आदेश जारी किए जाएं ।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News