नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज के जमाने में एक अच्छा और मनमुताबिक जीवनसाथी मिलना भारी काम नजर आता है। शायद, वो ही जमाना ठीक था जब पंडित जी लड़की और लकड़ी के कुंडली देखकर गुण मिला लेते थे क्योंकि आजकल के इस आधुनिक युग में तो दोनों पक्षों की तरफ से एक लंबी लिस्ट तैयार रहती है। लोग अपने मनमुताबिक पार्टनर के लिए अखबारों से लेकर वैवाहिक वेबसाइट (marital website) तक जाते है लेकिन इस दौरान एक लड़के ने अपनी दुल्हन ढूढ़ने के लिए एक नया ही तरीका निकाल लिया है।
दरअसल, तमिलनाडु के मदुरै में रहने वाले 27 साल के जगन कई साल से दुल्हन की तलाश कर रहे है, लेकिन उन्हें अपने मनमुताबिक पार्टनर नहीं मिल रही है। ऐसे में जगन ने एक अनोखा तरीका निकाला, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने शहर के चौराहों पर अपनी शादी के विज्ञापन वाले बड़े-बड़े पोस्टर्स लगवा दिए, जिसपर लिखा है- ‘Miss Right’ की तलाश है।
ये भी पढ़े … इस साल जारी होगा e-Passport, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?
इतना ही नहीं लड़के ने इन पोस्टर्स में अपने से जुड़ी सारी डिटेल्स भी दी है। पोस्टर में अपने बारे में जगन ने बताया कि वो डिजाइनर हैं और उन्होंने बी.एससी आईटी (B.Sc) की पढाई की है। साथ ही वो एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं, जहां उनकी सैलरी करीब 40 हजार है। इसके अलावा उनके नाम पर एक जमीन भी है।
एक स्थानीय चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जगन ने कहा, “मैं पिछले पांच साल से दुल्हन की तलाश कर रहा हूं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मैंने इतने सारे पोस्टर डिजाइन किए हैं। मुझे लगा कि मैं अपने लिए एक पोस्टर क्यों नहीं बना सकता।”
ये भी पढ़े … केवल एक नंबर से होगा एसबीआई ग्राहकों की सारी समस्याओं का हल में है अकाउंट
इस दौरान जगन ने यह भी बताया कि कई लोगों ने दुल्हन खोजने का वादा करते हुए उनसे पैसे के साथ-साथ उनकी कुंडली भी ली, लेकिन फिर कभी वापस नहीं आए।