भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी के कारण लोग घरों में कैद हो गई हैं। बाहर निकलने पर खतरा है और ज्यादातर जगहों पर लॉकडाउन है। ऐसे में बाहर जाकर खाना पीना तो और भी जोखिम का काम है। किसी भी रेस्टॉरेंट या होटल में डाइन इन को लेकर आशंका ही रहती है कि पता नहीं वहा कैसी सफाई होगी। कुर्सी टेबल पर पहले कौन आकर बैठा होगा। लेकिन हर मुसीबत का एक अलग तरह का समाधान होता है और वो है जुगाड़।
जबलपुर : शादी के बाद गायब हुआ युवक, तलाश में जुटी पुलिस
ऐसी ही जुगाड़मेंट निकाला है एक रेस्टरां मालिक ने। इसका वीडियो शेयर किया है आईपीएस दीपांशु काबरा ने जिसमें हम देख सकते हैं कि रेस्टॉरेंट की तरफ से कार में ही डाइनिंग के इंतजाम कराए जा रह हैं। लोग अपनी कार लेकर वहां जाते हैं और फिर वेटर एक मोबाइल टेबल टॉप लेकर आता है और कार की दोनों खिड़की पर उसे होल्ड कर देता है। इसके बाद आपकी कार आपकी डाइनिंग टेबल बन जाती है और यहां आप मजे से अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
#CovidJugaad:
Covid के कारण बाहर जाकर खाना सुरक्षित नही. इसलिए दुनियाभर में इन्नोवेटिव आइडिया निकाले जा रहे हैं. यह भी एक अनोखा इनोवेशन है.इसे कोई भी अपना सकता है… pic.twitter.com/j2Vyw6AU0z
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 20, 2021