Jeans Sold For 94 Lakh Rupees : आप जींस खरीदने जाते हैं तो कितना बजट होता है। आम तौर पर हजार पंद्रह सौ से लेकर अच्छी ब्रांडेड जींस 20 हजार तक भी जाती है। अपनी चॉइस, ब्रांड और जेब की सहूलत के हिसाब से बाजार में हर तरह की जींस मौजूद है। वहीं सेलेब्स की बात करें तो वो लाख रूपये की जींस भी पहनते हैं। लेकिन हम आपसे कहें कि कुछ समय पहले एक जींस जो कचरे में मिली थी उसे 94 लाख में बेचा गया है तो आपका क्या रिएक्शन होगा।
ये जींस अब चर्चा में है जिसके लिए बाकायदा बोली लगाई गई थी और उसे 1.14 लाख डॉलर यानी करीब 94 लाख में बेचा गया। ये मामला अमेरिका के नार्थ कैरोलीना का है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1857 में एक जहाज डूब गया था और उसी के मलबे में ये जींस मिली थी। इसके बाद उसे साफ करके प्रदर्शनी में रखा गया था। 5 बटन वाले इस व्हाइट कलर के जींस को लेकर ये भी साफ नहीं हो पाया है कि किस कंपनी का है।
आधिकारिक तौर पर 1873 में लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी की पहली जींस बनी थी, लेकिन जहाज के मलबे में मिली जींस उससे भी 16 साल पुरानी है। कुछ लोगों का मानना है कि ये लेवी स्ट्रॉस का ही शुरुआती प्रोडक्ट हो सकता है लेकिन कंपनी के इतिहासकार और अर्काइव डायरेक्टर ट्रेसी पानेक ने कहा है कि ये सारे दावे सिर्फ अनुमान है और इसे लेकर कुछ पक्का नहीं कहा जा सकती है। रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि ये जींस 12 सितंबर 1857 से पहले बनी होगी क्योंकि एक तूफान में इस तारीख को जहाज डूबा था। यह जहाज सैन फ्रांसिस्को से पनामा होते हुए न्यूयॉर्क जा रहा था। जींस के ऑक्शनकर्ता ड्वाइट मैनले ने कहा है कि यह माइनर्स जींस, चांद पर पहले झंडे की तरह ही है। यकीनन उनकी बात में दम है क्योंकि 94 लाख में बिकने वाली जींस में कुछ तो खास है ही तभी तो इसे इतने महंगे दामों पर खरीदा गया है।