82 lakh Christmas bonus : क्रिसमस के मौके पर एक महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होने 10 कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की और जब कर्मचारियों के खाते में पैसे पहुंचे तो उनके अचरज की सीमा नहीं रही। उन्हें बोनस के रूप में 80 लाख रूपये मिले थे।
ये हैं ऑस्ट्रेलियाई अरबपति गीना राइनहार्ट (Gina Rinehart) हैं जो हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग (Hancock Prospecting) माइनिंग और एग्रीकल्चरल कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं। इस कंपनी को उनके पिता ने बनाया था और एक रिपोर्ट के मुताबिक 34 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ राइनहार्ट ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर महिला हैं। लेकिन जो काम उन्होने हाल ही में किया, उससे समझ आता है कि वो पैसों के मामले में ही नहीं, दिल से भी बेहद अमीर हैं। उन्होने हाल ही में मीटिंग बुलाकर कहा कि वो अपनी एक कंपनी रॉय हिल (Roy Hill) के 10 कर्मचारियों को बोनस देने वाली हैं। इससे पहले भी वो कर्मचारियों को महत्वपूर्ण घोषणा करने की बात कर चुकी थीं, लेकिन किसी ने अंदाज़ा भी नहीं लगाया होगा कि ये घोषणा इस बोनस के बारे में है।
राइनहार्ट ने कंपनी की मीटिंग बुलाई और 10 कर्मचारियों के नाम का ऐलान किया। इन्हें बोनस के रूप में 100,000 डॉलर (करीब 82 लाख रूपये) का बोनस दिया गया। इसे उन्होने ‘क्रिसमस बोनस’ कहा है। news.com.au के मुताबितक इस कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 3.3 अरब डॉलर (190 अरब रुपये से अधिक) मुनाफा कमाया था। इसी से खुश होकर राइनहार्ट ने अपने काबिल कर्मचारियों को क्रिसमस पर इतनी दरियादिली से बोनस दिया है। ये खबर सामने आने के बाद अब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि बॉस तो ऐसी होनी चाहिए जो अपने स्टाफ के बारे में भी इतनी संजीदगी से सोचे और खुले दिल से खुशियां बांटे।