Viral Video : पढ़ाई पूरी होने के बाद डिग्री लेना किसी भी स्टूडेंट के जीवन का बेहद महत्वपूर्ण अवसर होता है। इस मौके पर उनकी खुशी का भी कोई पारावार नहीं रहता और वो इसे अलग अलग तरीके से ज़ाहिर भी करते हैं। लेकिन अपनी खुशी जताने के कारण एक छात्रा को स्कूल प्रबंधन ने डिग्री देने से मना कर दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये वीडियो अमेरिका में फिलाडेल्फिया के गर्ल्स हाईस्कूल का बताया जा रहा है। यहां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया और ग्रेजुएशन पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री दी जा रही थी। इसी दौरान एक हफ्सा अब्दुर-रहमान का नाम पुकारा गया। छात्रा स्टेज पर जाते हुए कुछ अधिक उत्साहित हो गई और थिरकने लगी। उसका ये मस्तमौला अंदाज़ देखकर वहां बैठे लोग भी हंस पड़े। लेकिन ये बात प्रिंसिपल को पसंद नहीं आई।
वीडियो में दिखाई देता है कि छात्रा जब प्रिसिंपल के पास पहुंचती है और डिग्री लेने के लिए हाथ बढ़ाया तो उन्होने उसका हाथ नीचे कर दिया और कुछ समझाने लगी। इसके बाद हम छात्रा को बिना डिग्री लिए वापस लौटते देखते हैं और प्रिंसिपल उसकी डिग्री वही नीचे रखी एक बास्केट में डाल देती हैं। साफ पता चल रहा है कि उन्हें उसका मंच पर यूं डांस करना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। 6abc.com के मुताबिक प्रिंसिपल लिसा मेसी ने छात्रों को पहले ही हिदायत दी थी कि कि जब वे मंच पर चलें किसी को भी बहुत अधिक खुशी का इजहार नहीं करना है और ताली भी नहीं बजाना है। वहीं इस घटना के बाद हफ्सा अब्दुर-रहमान ने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदा महसूस कर रही थी और बाकी ग्रेजुएशन समारोह का आनंद भी नहीं ले सकी। ये वीडियो ट्विटर पर Brian Smith नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
AT 4:30: This is video of Hafsah Abdur-Rahman dancing across stage to receive her diploma at the Philadelphia High School For Girls’ graduation.
But she says her principal didn’t give it to her because she broke the rules by making the crowd laugh.
Tune into @6abc for more. pic.twitter.com/wF41NCaAP8
— Briana Smith (@brianasmithnews) June 15, 2023