टॉमी और जैली की शादी, इस खास कारण से बनी हुई है सुर्खियों में

Shadi in UP

Dog wedding : शादी का मौसम चल रहा है और कई घरों में बैंड बाजे बज रहे हैं। अब तक आप कई शादियों में शामिल हुए होंगे, लेकिन आज हम आपको जिस बारात में लेकर चल रहे हैं वो आपने शायद ही कभी देखी हो। इस शादी में बाकी सारे इंतज़ाम अन्य शादियों की तरह ही थे, लेकिन फिर भी कुछ हटकर ऐसी बात थी जिसने इसे बहुत ही खास बना दिया।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टॉमी और जैली की शादी हुई। इस शादी में भी बाकायदा मेहमान आए, दूल्हा दुल्हन को सजाया गया, ढेर सारे पकवान बने और आखिर में दुल्हन की विदाई भी हुई। लेकिन जिस कारण से ये शादी चर्चाओं में है वो वजह बहुत ही खास है। दरअसल ये कुत्तों की शादी थी जो अलीगढ़ से सटे सुखरावली गांव में हुई। टॉमी इस गांव के पूर्व प्रधान प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू डॉगी है और उसका रिश्ता तय हुआ अतरौली में टीकरी रायपुर निवासी डॉ. रामप्रकाश सिंह की फीमेल डॉग जैली के साथ। 14 जनवरी को इनकी धूमधाम से शादी हुई। जैली की तरफ से आए लोगों ने टॉमी का तिलक किया, बारात चली और लोगों ने यहां जमकर डांस भी किया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।