Viral Video : 83 साल की दादी मां की पहली फ्लाइट यात्रा, बच्चों जैसी स्माइल पर लोगों ने लुटाया प्यार

Grandma’s first flight journey : पहली बार किसी भी चीज़ का अनुभव खास होता है। हममें से कई लोगों को याद होगा कि जब हम पहली बार फ्लाइट में बैठे थे तो कैसे चकित नजरों से आसमान और धरती को देख रहे थे। विमान की छोटी सी खिड़की से हमें दुनिया कितनी अलग नजर आई थी। बाहर बादल कपास के फूलों की तरह दिख रहे थे और धरती की हर चीज खिलौने की तरह। सच बात ये है कि आज भी हमारे यहां हवाई जहाज की यात्रा खास होती है।

ऐसी ही यात्रा पर निकलीं 83 साल की दादी मां। वो अपनी पोती की शादी में शामिल होने जा रही थीं और पहली बार हवाई जहाज से सफर कर रही थी। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर thebadimummy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें हम देख सकते हैं कि कैसे दादी अपना ये नया सफर इन्जॉय कर रही हैं और उनके चेहरे पर कैसी बालसुलभ मुस्कान है। वो हर चीज को देख रही हैं और इस देखने को देखना इतना सुंदर है कि अब तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई इन्फ्लुएंसर ने इसे अपनी स्टोरी में शेयर भी किया है।

लोग इसपर बहुत प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है ‘आप हजारों साल तक ऐसे ही जिएं’ तो कोई लिख रहा है ‘ये वीडियो देखकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। ग्रांड पैरेंट्स हमारे जीवन की ब्लेसिंग होते हैं।’ ये बात वाकई सच है..हमारे बुजुर्ग हमारे जीवन में नेमत की तरह होते हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि उनके इस दौर को खुशनुमा बनाएं। अपनी खुशियों में उन्हें शामिल करें और उनकी तकलीफों को साझा करें। इस वीडियो को देखकर कई लोग अपनी नानी दादी को याद कर रहे हैं और इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Badi Mummy (@thebadimummy)


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News