युवक ने खरीदे 300 आईफोन, एप्पल स्टोर से बाहर निकलते ही हो गई लूट

300 iPhones, got robbed : अगर आपका आईफोन चोरी हो जाए तो..ये खयाल ही एक सदमे की तरह महसूस होता है। हम जिस कीमत पर आईफोन खरीदते हैं, उसमें ऐसे तीन चार स्मार्टफोन आ सकते हैं। लेकिन ये भी सच है कि इसका कोई मुकाबला नहीं। इसीलिए अक्सर लोगों को अपना आईफोन जान की तरह प्यारा होता है और वो इसकी हिफ़ाज़त भी जान की तरह ही करते हैं। लेकिन सोचिए अगर किसी शख्स का एक दो या तीन नहीं, बल्कि 300 आईफोन चोरी चले जाएं तो।

ऐसा ही कुछ हुआ न्यूयॉर्क के एक 27 साल के युवक के साथ। फिफ्थ एवेन्यू स्थित एप्पल स्टोर (Apple Store) से उसने करीब 1 करोड़ रूपये खर्च कर 300 आईफोन (iPhone 13s) खरीदे। जैसे ही वो एप्पल शोरूम से बाहर निकला, दो बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया और मोबाइल से भरा हुआ बैग लेकर भाग गए। मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार ये लूट की सोमवार दोपहर हुई। वो अपनी कार में मोबाइल से भरा हुआ बैग रखने ही जा रहा था कि बदमाशों ने उसपर धावा बोल दिया और बैग छीनने की कोशिश करने लगे। जब उसने खुदको और बैग को बचाने की कोशिश की तो उसे पीटने लगे और बैग छीनकर फरार हो गए।

युवक ने 98 लाख से अधिक खर्च कर 300 आईफोन खरीदे थे, बदमाश उसमें से एक बैग लेकर भागने में कामयाब रहे जिसमें 125 आईफोन थे जिनकी कीमत 77 लाख 55 हजार से अधिक थी। ये युवक एक मोबाइल शॉप चलाता है और उसकी शॉप अपने इलाके में काफी मशहूर है। वो ये आईफोन अपनी शॉप पर रखने के लिए ले जा रहा था लेकिन तभी ये वारदात हो गई। फिलहाल पुलिस उन लुटेरों को तलाश रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News