शासन-प्रशासन की व्यवस्था और संवेदनशीलता पर लगा सवालिया निशान

Question-mark-on-governance-and-administration-sensitivity

अगर मालवा| गिरीश सक्सेना| अब जब मध्य्प्रदेश में मतदान समाप्त हो चुका है ऐसे में मतदान के दौरान प्रदेश में घटित कई घटनाएं व्यवस्था पर कई तरह के सवाल भी खड़ा कर गई है । ऐसा ही एक मामला है अगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा के रूपारेल गांव का । ढंढेरा बांध के चलते करीब 6 वर्ष पूर्व विस्थापित हुए रूपारेल गांव के मतदाताओं ने प्रदेश में 28 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में हुए मतदान का बहिष्कार किया था और मतदान वाले दिन तब तक वोट नही डाले जब तक कि उनके ग्राम से मुख्य मार्ग आमला नलखेड़ा रोड तक लगभग 2 किलोमीटर की मुरम सड़क का निर्माण नही कर दिया गया ।

ग्रामीणों का कहना था कि वे इस सड़क को सही करने हेतु पिछले 6 वर्ष से मांग कर रहे है और पिछले विधानसभा चुनाव में भी हमने इस मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था पर तब अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान के लिए मान गए थे पर जब एक बार चुनाव हो गए तो उसके बाद ना तो कोई जनप्रतिनिधि हमारी सुध लेने आया और न ही कोई अधिकारी ने हमारी समस्या हल करने का प्रयास करा|  जबकि हम कई बार अपनी गुहार लेकर जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों के पास गए पर हमारी कहीं कोई सुनवाई नही हुई और तब से ही हम इस तरह परेशान है । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News