AAP का शपथ पत्र: किसानों का कर्ज माफ, नशाबंदी, बेरोजगारी भत्ता समेत कई बड़े वादे

aam-admi-party-releases-Manifesto-for-MP-assembly-elections-

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस शपथ पत्र का नाम दिया है।  इस शपथ पत्र में भाजपा-कांग्रेस की तरह किसान, महिला, युवा और रोजगार पर फोकस किया गया है। इसमें भ्रष्टाचार मिटाने, सबको बिजली, पानी रोजगार देने, किसानों की खुशहाली, महिला सुरक्षा, महंगाई घटाने का वादा किया गया है। आप के घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किया गए हैं। खास बात ये है कि कांग्रेस और सपा के बाद आप ने भी किसानों का कर्ज माफ़ करने का एलान किया है।  मंत्री गोपाल राय ने 100 रुपये के स्टाम्प पर घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने घोषणा की है कि किसानों का पूर्ण कर्ज़ माफ किया जाएगा। बताते चले कि इसके पहले आप ने आदिवासी घोषणा पत्र जारी किया था।

इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी को घोषणा पत्र जारी करने की जरुरत नही बल्कि उसे रिपोर्ट कार्ड जारी करने की जरुरत है।एमपी की जनता को आप ने विकल्प दिया है। बीजेपी कांग्रेस को सबने देखा अब आप का काम देख लें फिर सरकारों की तुलना करें।इसके लिए इससे पहले आप द्वारा आदिवाशियों के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News