शिव’राज’ में लम्बे समय से जमे अफसरों को कमलनाथ सरकार ने हटाया

Avatar
Published on -
ias-transfer-removes-officers-after-long-time

भोपाल। राज्य सरकार ने आचार संहिता हटते ही प्रशासनिक तबादले कर दिए हैं। तबादला आदेश में शिवराज सरकार के समय से महिला एवं बाल विकास विभाग की कमान संभाल रहे जेएन कंसोटिया को सामाजिक न्याय विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं राजेश राजौरा को कृषि विभाग से मुक्त कर सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव अजीत केसरी को सौंपा है। साथ ही चुनाव के दौरान हटाए गए कलेक्टर एवं संभागायुक्तों को फिर से उसी स्थान पर पदस्थ किया गया है। 

जेएन कंसोटिया 19 अगस्त 2014 से महिला एवं बाल विकास विभाग की कमान संभाल रहे हैं। इस दौरान शिवराज सरकार में पोषण आहार घोटाले को लेकर कई गंभीर आरोप लगे। हाईकोर्ट के निर्देश पर पोषण आहार वितरण की नई व्यवस्था लागू करनी थी, लेकिन अभी तक नहीं हो पाई है। राजेश राजौरा 27 सितंबर 2013 से कृषि विभाग की कमान संभाल रहे थे। शिवराज सरकार में राजौरा के रहते राष्ट्रीय स्तर पर मप्र ने कृषि विकास दर में कईअवॉर्ड जीते। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News