सिंधिया को कमान सौंपने की मांग, समर्थन में कमलनाथ के मंत्री

kamalnath-minister-also-demanded-for-scindia-become-pcc-chief-

भोपाल|  मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों के बीच एक बार फिर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपे जाने की मांग तेज हो गई है| इस बार भी सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाये जाने की मांग की है| फिलहाल राहुल गाँधी के इस्तीफे के बाद शीर्ष नेतृत्व में उथल पुथल मची हुई है| जिसके चलते संभावना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तय होने के बाद ही प्रदेश में बदलाव हो| खबर है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ दूसरी बार हाई कमान को इस्तीफा सौंप चुके हैं लेकिन अभी उनका इस्तीफ़ा मंजूर नहीं हुआ है|

लोकसभा चुनाव की हार से दुखी नेता अब संगठन में बदलाव की मांग उठा रहे हैं| ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री अब खुलकर प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग कर रहे हैं| सिंधिया की समर्थक माने जाने वाली प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलनी चाहिए|  उनका खाना है कि वो खुद राहुल गांधी से मांग करेंगी कि सीएम कमलनाथ से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए| वहीं उन्होंने सिंधिया की हार के लिए एक बार फिर ईवीएम को दोषी बताया है, उन्होंने कहा गुना-शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया का हारना नामुमकिन है. ऐसा हो ही नहीं सकता की क्षेत्र की जनता महाराज को नकार दे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News