MP ELECTION: 9 बजे तक 6.32 प्रतिशत वोटिंग, ड्यूटी पर तैनात 3 कर्मचारियों की हार्टअटैक से मौत

mp-election-voting-percentage-election-commission-

भोपाल। भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में सुबह 11 बजे तक एक लाख 92  हजार 934 लोगों ने मतदान किया। शहर में करीब 19 प्रतिशत तक मतदान किया जा चुका है। सबसे अधिक राजधानी की बैरसिया सीट पर 26 प्रतिशत मतदान किया गया है। वहीं, इससे पहले प्रदेश में 9  बजे तक 6.32 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। प्रदेश के सबसे संवेदनशील बालाघाट जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा 10.08% लांजी में 8.58% बैहर में 7.50% वोटिंग हुई है। वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगे तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई। इनमें एक पीठासीन अफसर और दो कर्मचारी शामिल है। आयोग ने प्रत्येक व्यक्ति को दस लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की घोषणा की है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता में दी। 

उन्होंने बताया कि, होशंगाबाद जिले में 10 बजे तक 8% प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के क्षेत्र बुधनी में 9 बजे तक 5.39%, सीहोर में 9 बजे 4.25%, इछावर 3.27% और आष्टा में 1.5% मतदान हो चुका है। इंदौर में दो व्यक्ति और गुना में तैनात एक कर्मचारियो की हार्ट अटैक से मौत हुई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News