कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों की सीटें भी डेंजर जोन में, बदलाव के आसार

-All-four-working-presidents-of-Congress-in-danger-zone

भोपाल। मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग के बाद अब सरकार बनाने के लिए सभी दल पुख्ता दावे कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमनाथ दावा कर चुके हैं कि उन्हें 150 सीटें मिल रही हैं। वहीं, भाजपा का कहना है कि वह बहुमत से सरकार में आ रही है। और चौथी बार फिर सरकार बनाएगी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्षों की सीट पर खतरा मंडरा रहा है। मत प्रतिशत बढ़ने से कांग्रेस में खुशी की लहर है वह दावा कर रही है यह मतप्रतिशत बदलाव के लिए बढ़ा है, लेकिन इनमें कांग्रेस के चार कार्यकारी अध्यक्षों की सीटें भी शामिल हैं। जिस पर वोटिंग प्रतिशत 2013 के मुकाबले बढ़ा है। इससे वह डेंजर जोन में दिखाई दे रहे हैं। इनमें बाला बच्चन (निमाड़ क्षेत्र से विधायक और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष), रामनिवास रावत (ग्वालियर चंबल क्षेत्र से विधायक), जीतू पटवारी (मालवा क्षेत्र से विधायक), सुरेंद्र चौधरी (बुंदेलखंड से विधायक) शामिल हैं। 

जीतू पटवारी ने राऊ सीट से इस बार चुनाव लड़ा है, रामनिवास रावत श्योपुर की विजयपुर विधानसभा से चुनाव लड़े हैं, बाला बच्चन ने बड़वानी की राजपुर और सुरेंद्र चौधरी ने सागर जिले की नरयावली सीट से चुनाव लड़ा है। पटवारी ने भाजपा की मधु वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़े है। राऊ में इस बार 73 फीसदी वोटिंग हुई है। पिछली बार यहां 72 फीसदी मतदान हुआ था। कांग्रेस का दावा है कि वह यह सीट इस बार भी जीतेगी। लेकिन राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार वर्मा समीकरण बदल सकती हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News