साध्वी के बयान बीजेपी के लिए बने ‘सिर दर्द’, दिल्ली में मंथन शुरू

Bhopal-candidate-sadhvi-pragya-statement-flakes-in-politics-

भोपाल। बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लगातार बयानों से बीजेपी में चिंता बढ़ गई है। भोपाल सीट पर उनके ऐलान के साथ ही विवाद जुड़ गए हैं। उन्होंने पहले एटीएस चीफ शहीद हेमंत करकरे के बारे में विवादित बयान दिया जिससे देश भर में पार्टी की किरकिरी हुई। अब उन्होंने बाबारी मस्जिद पर बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जो सीट संघ का गढ़ कही जाती है वह बीजेपी के हाथ से निकलती दिख रही है। और इसका बड़ा कारण बन रहे हैं प्रज्ञा के बयान। बीजेपी नेताओं की समझाइश के बाद भी वह अपने बयानों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही हैं। 

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा के बयान से मराठी समाज में नाराजगी है। इससे उनका बड़ा धड़ा पार्टी के फैसले से खफा बताया जा रहा है। हेमंत करकरे के बारे में दिए गए उनके बयान से प्रदेश की अन्य सीटों पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है। मराठी समाज को उनके बयान से गहरा सदमा पहुंचा है। बयानबाजी से बिगड़ते हालात देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने मोर्चा संभाते हुए प्रज्ञा को बयान देने से पहले समधाइश भी दी है। उन्होंने प्रज्ञा को नसीहत देते हुए कहा है कि वह संवेदनशील मामले राजनीति में शामिल न करें। राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी प्रज्ञा से मुलाकात कर उन्हें गंभीरते के साथ सोच समझ कर बोलने की हिदायत दी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News