MP: उबला किसानों का गुस्सा, एमएसपी को लेकर प्रदर्शन, मंडी गेट पर की तालाबंदी

किसानों

बैतूल, वाजिद खान। आज किसानों ने एमएसपी पर मक्का की खरीदी न किये जाने से नाराज होकर मंडी में तालाबंदी कर दी। किसानों ने यहां प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर मंडी की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की।
सुबह से है अपनी उपज लेकर मंडी पहुचे किसान आज नाराज हो गए। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी न किये जाने और मंडी में।किसानों की उपज शैडो से बाहर रखने पर हंगामा कर दिया। किसानों ने मंडी गेट पर प्रदर्शन करते हुए वहां तालाबंदी कर दी।

करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद मंडी प्रशासन और अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। कल किसानों ने यहां एमएसपी न मिलने तक मंडी में मक्का की फसल बेचने से इंकार कर दिया था। किसानो की नाराजगी इस बार फसल पंजीयन न कराने को लेकर भी है। इस समय बैतूल मंडी में मक्का की बम्फर आवक है । एक अनुमान के मुताबिक इस समय मडी में 20 हजार क्विंटल से ज्यादा मक्का खुले आसमान तले पड़ा है। इस साल जिले में एक लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मका की बुवाई की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi