माखनलाल पत्रकारिता विवि के नए कुलपति दीपक तिवारी ने संभाला पदभार

-Deepak-Tiwari-the-new-Vice-Chancellor-of-Makhan-Lal-journalism-took-charge

भोपाल| वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति नियुक्त किये गए हैं| सोमवार को उन्होंने कुलपति का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सी पी आर पी नरहरि मौजूद रहे| इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने थे। उन्होंने इसी साल जनवरी में इस्तीफा दे दिया था। पदभार ग्रहण करने पर नरहरि ने एमसीयू के नए कुलपति को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनायें दी| 

दीपक तिवारी पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना नाम है, पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां आज इस क्षेत्र में कार्य करने वालों और पत्रकारिता को अपना करियर बनाने वाले छात्रों के लिए आदर्श हैं| तिवारी मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में देश की प्रमुख अंग्रेजी पत्रिका दॅ वीक के विशेष संवाददाता के रूप में भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह देश की प्रतिष्ठित संवाद समिति के दिल्ली मुख्यालय में भी काम कर चुके हैं। उन्हें पंचायती राज से संबंधित मुद्दों पर श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह देश-विदेश में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। तिवारी ने सागर के डॉ सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पत्रकारिता में स्नातक किया है। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News