वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने उठाए पार्टी नेतृत्व पर सवाल, कहा- कांग्रेस ने हार को नियति मान लिया!

कपिल सिब्बल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिहार विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya pradesh by-election) जैसे महत्वपूर्ण चुनाव में कांग्रेस (congress) का प्रदर्शन काफी चिंताजनक रहा है। अब इस विषय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक बार फिर से पार्टी नेतृत्व को घेरना शुरू कर दिया है। अब इस मामले में कपिल सिब्बल (kapil sibbal) ने बड़ी बात कही है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व (Congress Working Committee) पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कह दिया कि जनता कांग्रेस को प्रभावी विकल्प के रूप में नहीं देख रही है। इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने हार को अपनी नियति मान लिया है।

दरअसल एक समाचार पत्र को दिए अपने इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने बिहार सहित विभिन्न राज्य में उपचुनाव के नतीजे को लेकर अपनी बात कही है। कपिल सिब्बल ने कहा है कि वह उम्मीद कर सकते हैं की बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य उपचुनाव में मिली हार पर पार्टी आत्मनिरीक्षण का कार्य करेगी। इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा है कि उपचुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के कुछ निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने 2% से भी कम वोट हासिल किए हैं जबकि गुजरात (gujrat) में 3 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी चिंताजनक रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi