विद्युत वितरण कंपनी का महत्वपूर्ण फैसला, अब इन श्रमिकों को भी मिलेगा वित्तीय लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Power Distribution Company) ने अपने श्रमिकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स एजेंसी (outsource agency) के माध्यम से श्रमिकों (workers) को आर्थिक सहायता (Subsidies) स्वीकृत की जाएगी। इससे साफ जाहिर है कि आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले श्रमिकों को भी अब वित्तीय लाभ मिलेगा। विद्युत वितरण कंपनी के इस फैसले के बाद आउटसोर्सिंग के जरिए कुशल और अकुशल श्रमिकों के परिजन को भी उनकी इस योजना का खासा फायदा मिलेगा।

दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आउट सोर्स एजेंसी के साथ मिलकर श्रमिकों के लिए एक फैसला लिया है। जिसके तहत यदि कोई आउटसोर्स एजेंसी का कुशल-अकुशल श्रमिक कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। तो इस दुर्घटना में प्रभावित बाहरी व्यक्ति के समकक्ष ही उन्हें भी आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी। इसके अलावा यदि आउटसोर्स एजेंसी के किसी श्रमिक की कार्य के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार एवं परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता बिजली कंपनियों द्वारा दी जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi