अतिथि विद्वानों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा बयान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अतिथि विद्वानों (Atithi Vidwan) की लगातार मांग के बाद एक बार फिर से शिवराज सरकार (Shivraj government) इस मामले में तत्परता दिखा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का कहना है कि सरकार अतिथि विद्वानों के विषय पर बेहद गंभीर है और उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) से इस संबंध में नीति बनाने के लिए कहा जा चुका है। वहीं उन्होंने आशा जताई है कि जल्द अतिथि विद्वान नियमितीकरण के संबंध में बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा के लिए प्रस्थान कर रहे थे इस दौरान उन्होंने अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के संबंध में नीति बनाने के काफी करीब है और जल्द ही अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण को लेकर शिवराज सरकार उनके हित में फैसला लेगी।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi