सीएम शिवराज ने 3 पुलिसकर्मियों को किया नौकरी से बर्खास्त, एसपी का तबादला, यह है मामला

Shivraj Singh Chouhan

भोपाल/जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पिछले दिनों आपराधिक साजिश और जबरन वसूली करते हुए मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के दो उप निरीक्षकों (Sub inspectors) को उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने नोएडा (Noida) से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सख्त नजर आ रहे हैं। वहीं सीएम शिवराज ने अपराधिक साजिश और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों उप निरीक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है। इससे पहले इन तीनों को जनसंपर्क विभाग ने निलंबित कर दिया था।

इतना ही नहीं इस मामले में जबलपुर पुलिस अधीक्षक अंकित शुक्ला (Ankit Shukla) और निरीक्षक हरिओम दिक्षित पर भी संदेह होने के कारण इन दोनों अधिकारियों का तबादला (transfer) कर दिया और उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया। इसके साथ ही भोपाल एसपी गुरुकरण सिंह (Gurkaran singh) को जबलपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi