एक ज़िला- एक उत्पाद योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने की अनूपपुर की सराहना

अनूपपुर, वेद शर्मा| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अनूपपुर (Anuppur) जिले की सराहना की है| कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में “एक ज़िला- एक उत्पाद” योजना की समीक्षा के दौरान सीएम ने अनूपपुर ज़िले द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा| इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर ज़िले द्वारा “एक ज़िला-एक उत्पाद” योजना हेतु चिन्हित उत्पादों गुलबकावली अर्क, कोदो, शहद एवं टमाटर को निर्यात योग्य बनाने एवं उक्त माध्यम से स्थानीय निवासियों को लाभान्वित करने की योजना एवं अब तक की गयी कार्यवाही की विस्तारपूर्वक जानकारी दी|

कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि गुलबकावली अर्क की विश्वसनीयता स्थापित कर आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी लाने के लिए मेडिसिनल फ़ीज़िबिलिटी स्टडी पर कार्य किया जा रहा है। शहद के उत्पादन बढ़ाने एवं मार्केटिंग हेतु संस्थागत प्रयास किए जा रहे हैं। टमाटर की उच्च गुणवत्ता कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए बीज वितरण एवं प्रॉसेसिंग क्षेत्र में कार्य कर मुनाफ़े को बढ़ाने की योजना है। कोदो की प्रॉसेसिंग के साथ-साथ अमरकंटक ब्रांड को स्थापित करने की प्रक्रिया पर कार्य जारी है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News