MP Vaccine Workshop: 16 जनवरी से लगाई जाएगी वैक्सीन, तैयारियां पूरी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

MP Vaccine Workshop

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी (Corona pandemic)के बीच देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण (vaccination) की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले देश में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के लिए वर्कशॉप (workshop) का ऑनलाइन संचालन किया गया। इस वर्कशॉप की मॉनिटरिंग (monitoring) चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) और डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (prabhuram chaudhary) कर रहे थे। वही ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने कहा कि वैक्सीन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं वैक्सीन को लेकर फैल रहे भ्रम को रोकने की जरूरत है। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना के अंत के लिए यह रामबाण इलाज है।

दरअसल मध्यप्रदेश में कल से पूर्ण टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश का पहला टीकाकरण फ्रंटलाइन कर्मचारियों सहित स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा। पहले टीकाकरण के बाद 28 दिन के भीतर दूसरी बार टीकाकरण किया जाएगा। वही वर्कशॉप में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी शामिल रहे। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीनेशन से पहले सभी को शुभकामनाएं दी है और उन्होंने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में नकारात्मक नहीं होना है। अभी हमें पॉजिटिव रहने की जरूरत है। बता दें कि टीकाकरण से पहले ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन वैक्सीनेशन की जानकारी और इसकी सतर्कता को लेकर किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi