पंचायत सचिवों को मिला सिंधिया का समर्थन, केंद्रीय मंत्री ने भी दिया आश्वासन

ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  शिवराज सरकार (shivraj government) ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दे दिया है। अभी तक सातवें वेतनमान से पंचायत सचिवों (Panchayat Secretaries) को वंचित रखा गया है। जिसके बाद पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा (dinesh sharma) ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar) और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) से मुलाकात की थी।

दरअसल पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया है लेकिन पंचायत सचिवों को इस लाभ से अब तक अलग-थलग रखा गया है। वहीं पंचायत सचिवों के लिए अनुकंपा नियुक्ति पर भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राजसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा की।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi