MP News: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को झटका, बढ़ी परेशानी, ये है कारण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में शिक्षित बेरोजगार युवाओं (Educated unemployed youth) को रोजगार (employment) देने के लिए एमपी रोजगार पंजीयन (MP Employment Registration) के अंतर्गत रोजगार पंजीयन की वेबसाइट को लांच किया गया है। डिग्री, डिप्लोमा वाले शिक्षित बेरोजगार नौकरी पाने के लिए एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन कर सकते हैं। हालांकि अब बेरोजगार युवाओं को पंजीयन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल 16 जनवरी से मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फॉर्म भरने शुरू हुए हैं। जिसके लिए रोजगार पंजीयन भी अनिवार्य किया गया है। वहीं उम्मीदवारों द्वारा अधिक फॉर्म भरने की वजह से साइट पर अधिक लोड देखने को मिल रही है।मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के उम्मीदवार पिछले 10 दिन से लगातार फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन साइट गति धीमी होने की वजह से उम्मीदवार फॉर्म भरने में असफल है। बता दे कि मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 30 जनवरी 2021 तय की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi