मंत्री का सवाल, ‘क्या मजबूरी है जो शिवराज कर रहे ‘देसी’ के ठेकेदारों की वकालत’

Avatar
Published on -
politics-on-new-Excise-policy-in-madhya-pradesh-minister-attack-on-shivraj-

भोपाल|  नई शराब नीति को चुनाव आयोग से मंजूरी मिल गई है|  जल्द ही शराब दुकानों के ठेके होंगे। आबकारी विभाग शराब नीति का प्रकाशन भी जल्द ही करेगा। नई शराब नीति में शराब दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए बीस फीसदी अधिक फीस तय की है। वहीं, यह भी प्रावधान है कि देसी शराब की दुकान से यदि अधिक राजस्व नहीं मिलता है तो फिर इन पर विदेशी शराब बेचने की अनुमति भी दी जा सकती है। वहीं नई आबकारी नीति पर राजनीति भी तेज हो गई है, सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर सवाल उठाये हैं, इसके जवाब में वाणिज्यिक कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने भी पलटवार किया है| 

नई आबकारी नीति को लेकर वाणिज्यिक कर मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा हे कि शिवराज शराबबंदी की बात करते तो ठीक था, लेकिन देसी दुकान पर विदेशी शराब का क्यों विरोध कर रहे है| ऐसी क्या मजबूरी है कि वो देश शराब के ठेकेदारों की इतनी वकालत कर रहे हैं|  उन्होंने कहा हमारी सरकार ने तो बीजेपी सरकार के फैसले को ही लागू किया है, सिर्फ उसमे थोड़ा परिवर्तन किया है| यह फैसला तो भाजपा सरकार ने पहले ही कर के रखा था लेकिन उनकी नीतियां सही नहीं थी हमने इस फैसले को सही ढंग से लागू किया है और शराबबंदी की ओर कदम बढ़ाए एक ही जगह कई दुकानें होने से अच्छा है कि एक ही दुकान हो, ताकि दुकानों में कमी आये | उन्होंने कहा नई नीति से सरकार को तीन सौ करोड़ का फायदा होगा, इससे प्रदेश के लोगों के लिए कई काम होंगे| इस फायदे से हम जनता की सेवा करेंगे ये क्या गलत है|    


About Author
Avatar

Mp Breaking News