मप्र में बादलों की लुकाछिपी, तापमान में गिरावट, इन जिलों में बारिश के आसार

Cloud-cover-in-MP

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों का मौसम बदला हुआ है| गर्मी की दस्तक शुरू होने के साथ ही मौसम ने यू टर्न लिया और ठंडक बढ़ गई। कई जिलों में बारिश हुई और बादल चाहिए हुए हैं, हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण दिन और रात के तापमान में पिछले 24 घंटे में गिरावट दर्ज की गई है।  मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में आगामी 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है। वर्षा या गरज चमक के साथ यहां बौछारें पड़ सकती हैं| 

रविवार को कई शहरों में धूप-छांव का खेल चलता रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है। ठंडी हवा चलने के कारण ठंडक बढ़ गई है। विदर्भ पर बने सिस्टम से बंगाल की खाड़ी से आई नमी के कारण राजधानी भोपाल में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आ गया। इसके चलते रविवार को दिन भर बादल छाए रहे, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। वहीं सोमवार को भी बादलों की लुका छिपी रही| इस सिस्टम के कारण रविवार को रीवा, सतना, सीधी, दमोह, उमरिया में बौछारें पड़ीं। साथ ही सागर और भोपाल में कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। वर्तमान में हवा का रुख उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर बरसात होने और हवा का रुख उत्तरी बना रहने से वातावरण में ठंडक बनी हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News