छतरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र में बंधक 42 मजदूरों को कराया मुक्त

छतरपुर, संजय अवस्थी। महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी (Parbhani) जिले के पिपरी गांव में बंधुआ मजदूर (Bonded Worker) बनाए गए बक्स्वाहा (Bakswaha) इलाके के 42 मजदूरों को पुलिस की टीम ने छुड़ा लिया है। पुलिस की टीम पूरणा जंक्शन (Poorna Janction) से छुड़ाए गए मजदूरों को लेकर बीना(Bina) के लिए रवाना हुई है।

जानकारी के अनुसार अधिक मजदूरी का लालच देकर ठेकेदार के दो दलाल बहला-फुसलाकर आदिवासियों को अपने साथ ले गए और ठेकेदार के हाथ मजदूरों को बेच दिया। आदिवासी परिवारों के ऊपर आयी मुसीबत की सूचना समाजसेवियों के माध्यम से पुलिस तक पहुंची। एसपी (SP) ने मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से मुक्त कराने के लिए एक टीम गठित की और टीम 42 मजदूरों को मुक्त कराकर वापस ले आयी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News