MP News: अतिथि विद्वानों के पक्ष में जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य शासन को नोटिस

जबलपुर हाईकोर्ट

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP Highcourt)  द्वारा अतिथि विद्वानों (Visiting scholars) के पक्ष में एक बड़ा ही सख्त निर्णय दिया गया है। इतना ही नहीं हाई कोर्ट ने इस मामले में राज्य शासन, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सहित अन्य को नोटिस (notice) जारी कर जवाब तलब किया है। दरअसल हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण आदेश में साफ कर दिया कि अतिथि विद्वान का पद अन्य अतिथि विद्वान से नहीं भरा जा सकेगा।

जबलपुर याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में याचिका पेश किया गया। जहां दलील दी कि याचिकाकर्ता पूर्व में निर्धारित नियम के तहत प्रदेश में अतिथि विद्वान नियुक्त किए गए थे। इसके साथ ही वह ईमानदारी से अपने कार्य कर रहे थे। बावजूद इसके उन्हें हटाकर में उनकी जगह अन्य अतिथि शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई। जिसके बाद हाईकोर्ट में अतिथि शिक्षक की तरफ से याचिका दायर की है। वही इसमें हाई कोर्ट के पूर्व के आदेश को भी साफ किया गया कि अतिथि विद्वान को अतिथि विद्वान का पद किसी अन्य अतिथि विद्वान से नहीं भरा जा सकेगा। बावजूद इसके ऐसा किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi