गुमान सिंह डामोर ने कांतिलाल भूरिया को बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त, कहा अपने डॉ पुत्र से करवाएं इलाज

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। सांसद गुमानसिंह डामोर (Guman Singh Damore) ने रविवार दोपहर स्थानीय सांसद कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया और कहा कि वह अपने डॉक्टर पुत्र से इलाज करवाएं। उन्होंने ने कहा कि कांतिलाल भूरिया ने 40 सालों में हमारे क्षेत्र के लिए क्या किया है। वह बात-बात पर झूठ बोलते है कि उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सांसद डामोर ने कांतिलाल भूरिया द्वारा मप्र में रेल्वे परियोजनाओं की उपेक्षा के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि मप्र में रेल्वे के लिए सरकार की ओर से 656 करोड़ का बजट रखा था, जबकि इसके अनुरूप में केंद्र सरकार में वित्त मंत्रायल एवं केंद्रीय मंत्री पियूष गौयल द्वारा 7 हजार करोड़ का बजट स्वीेकृत किया गया है। इसके लिए मैं वित्त मंत्री एवं केंद्रीय रेल्वे मंत्री पियूष गौयल (Piyush Goyal) के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur