किसानों के लिए बड़ी खबर, गेहूं को छोड़ MSP पर सभी फसलों की खरीदी 27 मार्च से, आदेश जारी

rabi

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में किसानों (farmers) के लिए बड़ी खबर है। जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (minimum support price) पर गेहूं को छोड़कर चना सहित अन्य उपज की सभी खरीद 27 मार्च से होगी। राज्य शासन ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। दरअसल कोरोना (corona)  और मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए गेहूं सहित अन्य उपज के सभी खरीद को स्थगित कर दिया गया था।

राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 वर्ष में चना, मसूर, सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत उपार्जन 22 मार्च 2021 से शुरू होनी थी। लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। जिसे अब फिर से 27 मार्च से शुरू किया जाएगा। गेहूं के अलावा चना, मसूर और सरसों के प्राइस सपोर्ट स्कीम (price support scheme) के अंतर्गत उपार्जन 27 मार्च से शुरू होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi