CM शिवराज ने किया छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण, 1500 लोग बैठ सकेंगे एक साथ

छतरपुर, संजय अवस्थी। पर्यटन नगरी खजुराहो में मध्यप्रदेश टूरिज्म की मदद से 50 करोड़ की लागत से छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर (Chhatrasal Convention Center) पूरी तरह से बनकर तैयार है। जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने लोकार्पण किया। साथ ही MICE Roadshow-‘Meet In India’ का शुभारंभ भी किया गया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मौजूद रहे।

ये भी देखिये – दमोह उपचुनाव: सीएम शिवराज पर भड़के कमलनाथ, बोले- सौदेबाजी इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पर्यटन नगरी खजुराहो में अभी तक सभी बड़े आयोजनों को होटलों में आयोजित किया जाता था। लेकिन अब टूरिज्म विभाग का खुद का एक कन्वेंशन सेंटर होगा। जिसमें एक साथ 1500 लोगों के बैठने की सुविधा है। इस पोर्टेबल कन्वेंशन सेंटर में देश-विदेश की बड़ी कांफ्रेंस, मीटिंग और बड़े आयोजन हो सकेंगे।


About Author
Avatar

Prashant Chourdia