लॉकडाउन के बाद टूटा रिकॉर्ड, मप्र में 6489 नए कोरोना पॉजिटिव, 37 ने हारी जिंदगी

mp crona report today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र (MP) में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर अपने चरम पर पहुंच चुकी है, आज सामने आए आंकड़ों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में 6489 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 37 की मौत हो गई है।चौंकाने वाली बात तो ये है कि यह आंकड़े प्रदेश के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) और जनता कर्फ्यू के बाद सामने आए है। इन आंकड़ों ने एक बार फिर मप्र सरकार (MP Government) की चिंता बढ़ा दी है।

MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार, बिजली चमकने की भी संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,मप्र में रविवार को कुल 38,306 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 6489 संक्रमित मिले हैं, इसके बाद संक्रमण की दर रिकार्ड स्तर पर 17 फीसद पहुंच गई है। इंदौर में 923, भोपाल में 824, ग्वालियर में 497 और जबलपुर में 469 नए केस सामने आए हैं।वही 37 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि में हालात कितने भयावह बन हो गए है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)