कोविड 19 को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, पूछा- क्या है नेशनल प्लान

Delhi Pollution

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोविड 19 के बढ़ते कहर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपना लिया है और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं और सरकार बताए कि ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर उनके पास क्या नेशनल प्लान है।

अच्छी खबर : 18 प्लस की वैक्सीनेशन के लिए 24 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

सुप्रीम कोर्ट ने चार मुद्दों पर स्वत: संज्ञान लिया है जिनमें देश में ऑक्सीजन की कमी, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और वैक्सीनेशन और राज्यों में लॉकडाउन के मुद्दे शामिल हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस.ए.बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने केंद्र सरकार से कहा है कि हम आपदा से निपटने के लिए एक एक्शन प्लान चाहते हैं। सीजेआई ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कोरोना को लेकर नेशनल प्लान पेश करने को कहा है।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।