ऑक्सीजन शॉर्टेज के मद्देनजर अमेरिका ने भारत भेजे 300 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

रतलाम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत में कोरोना महामारी (corona pandemic) के भयंकर प्रकोप से देश में ऑक्सीजन (oxygen) की कमी चल रही है। कई कोरोना संक्रमितों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया है तो वहीं कई लोग ऑक्सीजन की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद सभी ज़रूरतमंदों (needy) के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसी विकट परिस्थितियों में विकसित देशों (developed countries) ने भारत की मदद हेतु हाथ बढ़ाया है। अमेरिका (america) ने भारत में हो रही ऑक्सीजन की शॉर्टेज (oxygen shortage) को देखते हुए तीन सौ से अधिक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर (oxygen concentrators) भारत भिजवाए हैं। इन कन्संट्रेटर को अमेरिका के जेएफके एयरपोर्ट से लोड कर के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया। आज दोपहर में ये कन्संट्रेटर दिल्ली पहुंच गए हैं।

यह भी पढे़ं… जबलपुर : हाईकोर्ट की केंद्र सरकार को कड़ी फटकार, कहा- ऑक्सीजन का निर्बाध परिवहन सुनिश्चित करे


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News