पद्म विभूषण, भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल का 91 की उम्र में कोरोना से निधन

पूर्व अटॉर्नी जनरल

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल (former attorney general) सोली सोराबजी (soli sorabjee) का शुक्रवार की रात कोरोना (corona) से देहांत हो गया। लगभग 70 वर्ष तक कानून(law) के क्षेत्र से जुड़े रहे सोली सोराबजी ने दो बार भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्यभार संभाला। वकील (lawyer) के तौर पर कानून क्षेत्र में योगदान हेतु उन्हें 2002 में पद्म विभूषण (padm vibhushan) सम्मान से नवाज़ा भी गया था। बीते कुछ दिनों से वे कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे जिसके बाद शुक्रवार की रात 91 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें… इस जिले के कलेक्टर और सीएमएचओ कोरोना पॉजिटिव, अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News